Type Here to Get Search Results !

ghost in the house

ghost in the house


मित्रो ऐसा माना जाता है कि नवरात्रों के दौरान तंत्र साधना बढ़ जाती है। अभी नकारात्मक ऊर्जा कई घरों में प्रवेश कर जाती हैं और यदि ऐसे में आपके घर में भी नकारात्मक शक्तियां महसूस की जा रही है तो आप इसके बारे में एक गिलास पानी से पता कर सकते हैं कि आपके घर में सूनकर बड़ा। अजीब लग रहा होगा ना ऐसे तो आइए जानते हैं नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका socialsharingvishal blog मै एक बार फिर


ghost socialsharingvishal
ghost socialsharingvishal 


कैसे पता करे घर मै भूत है या नही!

मित्रो उससे पहले यह जान लीजिए कि अगर आप के घर मै हो रही है ये घटनाये तो आप के घर में भूतों का साया है। ऐसा कहा जाता कि जब किसी दुर्घटना मर्डर,आत्महत्या, के कारण मृत्यु हो जाती है तो उसकी आत्मा भटकती रहती है। यह आत्मा कहीं आपके घर में तो नहीं घूम रही है। यह जाने के लिए आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि आपके घर में भूतों का साया है या नहीं।


1. घड़ी का बार-बार रुक ना आपके घर में घड़ी में नई बैटरी डाली हो, लेकिन फिर भी वह एक निश्चित समय पर अक्सर रुक जाती है तो समझ जाएंगे कि आप के आस पास कोई है।


तब आपको अपने जीवन से जुड़ी किसी दुर्घटना या किसी व्यक्ति की याद दिलाती हो। जो इस समय दुनिया में नहीं है तो समझ जाइए कि उस व्यक्ति की आत्मा आपसे कुछ कहना चाहती है।


2. रात में आवाजें सुनाई देना। अगर रात के समय आपको किसी के चलने की दरवाजे पर दस्तक देणे की यह पायल की आवाजें सुनाई देती है तो समझ जाइए कि आपके घर में नकारात्मक शक्ति का वास हो चुका है।


3. तीसरी तितलियों का झुंड दिखाई देना मान्यताओं के अनुसार तितलियां उन प्राणियों का प्रतीक है जो मर चुके हैं और एक शरीर से दूसरे शरीर में जाने के लिए छोटी सी यात्रा तय कर रही है। अगर किसी व्यक्ति की मौत के बाद आपको तितलियों का झुंड दिखाई दे तो समझ जाएंगे कि वह करीबी मनुष्य दूसरी दुनिया की यात्रा पर निकल चुका है।


4. काली परछाई का दिखना।

यदि आपको कोई परछाई दिखे और आसपास कोई जानवर नजर ना आए तो ध्यान कर ले कि आपके अलावा भी घर में कोई है और वह आपसे बात करना चाहता है।


5.कंप्यूटर का अपने आप चालू हो जाना। ऐसा एक बार बताया कि एक जगह रात में अचानक से सारे कंप्यूटर अपने आप चालू हो गए और उन सभी पर कुछ ना कुछ चलता हुआ पाया गया। वैसे अगर आपके घर में बंद कंप्यूटर में ऐसा कुछ देखने को मिले तो समझ जाइए कि  कुछ ना कुछ गलत होने वाला है


6.जानवरों का अजीब व्यवहार। जब आपके घर का पालतू जानवर जैसे कुत्ता बिल्ली कुछ अजीब व्यवहार करने लगे या रात में रोने की आवाज निकालने लगे तो समझ जाए कि वह घर में किसी अनजान या काले साए की मौजूदगी महसूस कर रहा है।


7. रोने की आवाज आना मित्रों अगर आपको अंधेरी रात में किसी रोने कि कोई आवाज आऐ तो सझ ज्यांना कोई दुखी आत्मा आपके घर में प्रवेश कर चुकी है जो काफी परेशान है।

8.अलग-अलग आवाजो को महसूस करना। अगर आपको अपनी ही आवाज अपने कानों में सुनाई दे तो समझ जाएं कि कोई आपसे कुछ कहना चाहता है।


अगली बार जब भी आप इन आवजो को सुने तो एक कदम आगे बढ़ा कर जाने की कोशिश करके जाने आपको पूरी बात या उससे जुड़ी जानकारी लगातार कोई आपको देख रहा है। ऐसा कई बार होता है जब हमें लगता है कि कोई हमारा पीछा कर रहा है या हमें लगातार कहीं से खड़ा हो कर देख रहा है। पीछे मुड़ के देखते हैं तो वहां कोई नहीं होता। ऐसा होने पर समझ जाएं कि आपके लिए सही संकेत नहीं है।


10. बल का चलना और कुछ बता दें कि आध्यात्मिक गुरुओं और मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि आत्माओं का इलेक्ट्रिसिटी पर नियंत्रण होता है। आपने कभी कभी देखा होगा कि आपके घर का नया बालवीर अजीबोगरीब तरीके से जल्दी कुछ नहीं लगता है कि किसी आत्मा की मौजूदगी का प्रमाण हो सकता है तो यह तो आप ही जाना कि आपके घर में बहुत है तो आपको कौन-कौन सी घटनाएं महसूस होती हैं, लेकिन हम आपको बताते हैं कि एक गिलास पानी से पता कैसे कर सकते हैं कि आपके घर में भूत है या नहीं?


आप अपने घर मै किसी नकारात्मक जगह पर ऐक ग्लास पाणी और उसमे ऐक चमच नमक डाल दिजी ये और सुबह पाणी का रंग पिला हो जाए तो आप समझ जाएं कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा रह रही है और ऐसा कुछ नहीं है। इतना ही नहीं। अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है तो अपने घर में पोछा लगाते समय उसमें नमक डाल दें। ऐसा करने को लेकर कहा जाता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा जाती है। इसी के साथ रोजाना घर में धूप चलाएं और इसका धुआं पूरे घर में दिखाएं। इससे सभी को बहुत लाभ होगा। तो आपने जाना कि घर में भूत होने से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में अगर आपको पहले से किसी भी बात की जानकारी थी तो नीचे हमें कमेंट करके जरूर बताएं। आज की पोस्ट मै बस इतना ही उम्मीद थी कि हमारी पोस्ट के जरीये कई सवालों के जवाब मिल जाए। आप को blog पोस्ट पसंद आई हो तो शेयर जरूर कीजिएगा। अगर आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो शुरू करिए। इस के साथ ही ज्यादा वक्त  देने के लिएआपका बहुत-बहुत शुक्रिया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.